प्रयागराज, यूपी - तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का रंग अब पूरी तरह से जम चुका है। करोड़ों लोग आस्था के महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं और रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम स्नान के लिए कुंभ नगरी पहुंच रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार महाकुंभ पहुंचे और त्रिवेणी में डुबकी लगाई। डीजीपी ने कुंभ क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की। डीजीपी ने बताया कि मौनी अमावस्या पर सबसे अधिक भीड़ उमड़ती है और उसके लिहाज से सुरक्षा तैयारियों को मुकम्मल किया जा रहा है।
#UP #DGP #PRASHANTKUMAR #MAHAKUMBH #SANGAM #SECURITY